¡Sorpréndeme!

कैद से आजाद होते ही स्वच्छंद विचरण के लिए तेंदुए ने लगा दी दौड़

2023-07-07 297 Dailymotion

रतलाम. सैलाना के बोदिना गांव के एक कच्चे मकान में घुसे तेंदुए का रेस्क्यू कर बमुश्किल से पकड़ा और फिर उसे पिंजरे में कैद करके देवास के खिवनी अभयारण्य ले जाया गया। यह पहला मौका है जब इस क्षेत्र में तेंदुआ पकड़ में आया और वह भी बिना किसी को नुकसान पहुंचाए। पकड़े गए तेंदुए