¡Sorpréndeme!

Viral Video: पहले चप्पल और डंडे से ANM ने युट्यूबर को पीटा, फिर थाने पहुंचकर खुद ही लिखा दी रिपोर्ट

2023-07-07 2 Dailymotion

आपने बिहार के मनीष कश्यप के बारे में तो जरूर कहीं न कहीं सुना या देखा होगा। जिस तरह उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के जरिये कई मुद्दों को उठाया और जनता के सामने बेबाकी से अपनी बात रखी,देश के कई युवाओं पर उनका असर हुआ। मनीष कश्यप इस वक्त जेल में हैं और उन पर कई मुक़दमे भी चल रहे हैं। लेकिन उनकी देखा देखी कई युवा उनकी राह पर चल पड़े हैं।


~HT.95~