¡Sorpréndeme!

पूर्वी भारत की सबसे बड़ी टेक सिटी सिलीकॉन वैली में आए आइटी के धुरंधर

2023-07-04 52 Dailymotion

भारत की सबसे बड़ी टेक सिटी बंगाल सिलीकॉन वैली में देश विदेश की धुरंधर कंपनियों ने डेटा सेंटर, आइटी-आइटीएस केन्द्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्ष २०१८ में घोषित की गई सिलीकॉन वैली में अब तक ४० से ज्यादा कंपनियों ने भूखंड प्राप्त कर लिए हैं। दो सौ एकड़ से ज