¡Sorpréndeme!

अद्भुत! मुस्लिम समाज के लोगों ने महंत के चरणों में टेका मत्था, कहा: 'गुरु किसी धर्म और जाति का नहीं'

2023-07-04 2 Dailymotion

सनातन धर्म के शास्त्रों के अनुसार गुरु को देवताओं से भी ऊंचा स्थान प्राप्त है। गुरु को लेकर एक श्लोक काफी प्रचलित है, 'हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहिं ठौर', अर्थात जब भगवान रूठते हैं तो गुरु की शरण मिलती है और अगर गुरु रूठ जाए तो कहीं भी शरण नहीं मिलती। इसलिए जीवन में गुरु का होना बहुत महत्वपूर्ण होता है।


~HT.95~