Uttarakhand News : सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति की रखी गई आधारशिला
2023-07-03 8 Dailymotion
उत्तराखंड में सैन्य धाम के लिए अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखी गई है. इसकी आधारशिला राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने रखी है. इसके आधारशिला में शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी रखी गई है. यह आधारशिला 16 नदियों के जल से रखी गई है.