Rahasya : सावन के महीने में सैकड़ों शिवलिंग प्रकट हो जाते है, लेकिन इस शिवधाम में रहता है सन्नाटा, कुदरत के गोद में पहाड़ियों के बीच है ये सदियों पुराना अनोखा शिवधाम, 11 महीने यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन सावन का महीना आते ही ये शिवधाम खाली हो जाता है.