¡Sorpréndeme!

Maharashtra: बागियों के खिलाफ Sharad Pawar का एक्शन, Ajit Pawar समेत 9 लोगों के खिलाफ अयोग्यता याचिका

2023-07-03 712 Dailymotion

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार ने रविवार, 2 जुलाई को जो राजनीतिक कदम उठाया, उसने सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में अपनी अगली राजनीतिक पारी शुरू कर दी है, तो चाचा शरद पवार ने साफ कर दिया है कि ये बगावत है और कहा कि वे दिखा देंगे कि एनसीपी किसकी है. इस बीच महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया है कि अजित पवार और उनके साथ शपथ लेने वाले एनसीपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है.

पाटिल ने कहा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नौ सदस्यों ने राजभवन जाकर पार्टी की नीति के खिलाफ शपथ ली है. ये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को अंधेरे में रखकर की गई कार्रवाई है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से मंत्री पद की शपथ लेने वाले 9 एनसीपी नेताओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को अयोग्यता याचिका भेजी गई है

#AjitPawar #SharadPawar #NCP #Petition #MaharashtraPolitics #Disqualification #Oath #EknathShinde #BJP #Shivsena #HWNews #RahulNarvekar #MVA #Congress #UBT #Maharashtra