¡Sorpréndeme!

दौसा और लालसोट विधानसभा क्षेत्र के हाल

2023-07-01 3 Dailymotion

जयपुर से 65 किलोमीटर दूर दौसा शहर के विकास की झलक देखने के लिए जब शहर में प्रवेश किया तो पुलिया उतरते ही पानी में डूबी सडक़ से सामना हुआ। जब लोगों से इस बारे में पूछा तो बताया गया कि ये हर बारिश का हाल है। थोड़ी सी बारिश में ही सडक़े लबालब हो जाती हैं।