Couple's amazing wedding: अब वो गुजरे कल की बात है, जब शादी करने वाले जोड़े शादी के वक्त थोड़ा सा शर्माते थे, रिश्तेदारों के सामने झिझकते थे। अब तो बारात से लेकर वरमाला फिर विदाई तक का अंदाज जुदा हैं। कुछ ऐसा ही एक दुल्हन का रोल जबलपुर में नजर आया, जब उसने ट्रैक्टर चलाते हुए एंट्री ली।
~HT.95~