¡Sorpréndeme!

10 मिनट की बारिश में पलट गया ई-रिक्शा, उतरकर लोगों ने बचाई जान

2023-06-29 99 Dailymotion

रामगढ़ मोड़ से मानसागर (जलमहल) में गिरने वाले नाला गुरुवार को ओवरफ्लो हो गया। इससे सडक़ पर करीब 10 ट्रॉली कचरा इकट्ठा हो गया। इससे एक ओर का रास्ता बंद हो गया। जगह कम होने और पानी का बहाव तेज होने की वजह से ई-रिक्शा पलट गया।