¡Sorpréndeme!

डॉक्टरों एवं स्टॉफ की मेहनत रंग लाई, बच गई सांप डसे युवक की जान

2023-06-26 13 Dailymotion

हरदा. गत 24 जून की सुबह जिले के गांव बारंगी में निर्माण कार्य करने गए युवक को सोते समय सांप ने डस लिया था। इसके बाद उसे ठेेकेदार और साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों की मेहनत के चलते मुकेश पिता कलीराम कलम (20) निवासी रसलपुर स्वस्थ हो गया।