¡Sorpréndeme!

Nirmala Sitharaman ने Obama को दिया जवाब , कहा - "6 मुस्लिम देशों पर बरसाए गए थे बम" | PM Modi | BJP

2023-06-26 52 Dailymotion

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने रविवार को पीएम मोदी का बचाव किया और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) पर निशाना साधा. उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा एक इंटरव्यू में यह कहे जाने पर कि वो पीएम मोदी से भारत के मुसलमानों के हालात को लेकर सवाल पूछते पर पलटवार करते हुए कहा कि हम अमेरिका के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं. लेकिन वहां भी भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. एक पूर्व राष्ट्रपति - जिनके शासन में छह मुस्लिम-बहुल देशों पर 26,000 से अधिक बम गिराए गए वो सवाल उठा रहे हैं. उनके आरोपों पर कोई कैसे भरोसा करेगा?

#NirmalaSitharaman #BarackObama #PMModi #Minority #HWNews #Obama #FMNirmalaSitharaman #US #Muslims #India #Dalits #HumanRights #Caste