¡Sorpréndeme!

सरिस्का की वादियों में बारिश के बाद नटनी के बारा में आया पानी, देखें वीडियो

2023-06-26 42 Dailymotion

अलवर. सरिस्का की वादियों में बारिश के बाद नटनी का बारा स्थित रूपारेल नदी में आया। रविवार को जिले में 80 से 90 मिमी बारिश दर्ज की गई। पहली बारिश का पानी जयसमंद बांध तक पहुंच गया । बारिश के बाद नटनी के बारा में पानी को देखे के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।