¡Sorpréndeme!

डकैती का षड्यंत्र रचते सीकर की आरके गैंग सरगना सहित 5 वांछित आरोपी गिरफ्तार

2023-06-25 13 Dailymotion

पुलिस ने शनिवार रात को बनवाली मोड पर डकैती का षड्यंत्र रचते सीकर की आरके गैंग का सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी अंधेरे में फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।