RASHTRAMEV JAYATE : पुतिन की ब्लैक आर्मी कहे जाने वाले वैग्नर गिरोह ने क्यों किया रुस में राजद्रोह
2023-06-24 207 Dailymotion
पुतिन की ब्लैक आर्मी कहे जाने वाले वैग्नर गिरोह ने रुस में राजद्रोह किया है. राजद्रोह इस प्रकार है कि रुस में मॉस्को की सड़कों पर टैंक घुमने लगे हैं. वैग्नर गिरोह के तीस हजार लड़ाके पुतिन के खून के प्यासे हो गए है. इसके पीछे की पूरी कहानी...