¡Sorpréndeme!

Kishangarh - सरकारी दरों पर खरीदा 37 हजार 791 क्विंटल चना

2023-06-24 2 Dailymotion

मदनगंज-किशनगढ़. सरकार ने किशनगढ़ कृषि उपज मंडी में सरकारी खरीद केंद्र पर अब तक सरकारी दरों पर 1620 किसानों से 37 हजार 791 क्विंटल चने की खरीद पूरी कर ली है। जबकि खरीद केंद्र पर शनिवार को 23 किसानों से 710 क्विंटल चने की खरीद की गई।