Rahul Gandhi : Patna में होने वाले विपक्षी दलों की बैठक में राहुल गांधी ने BJP पर वार करते हुए कहा, BJP देश तोड़ने का काम कर रही है, कांग्रेस की विचारधारा सबको जोड़ने की है. बता दें कि, थोड़ी देर में Patna मे मोदी विरोधी मोर्चा की बैठक होगा.