¡Sorpréndeme!

जेपी नड्डा ने कहा, 'आज बाला साहेब सोचते होंगे, उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी' है

2023-06-23 3 Dailymotion

JP Nadda on opposition party Meet: विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भाजपा ने बड़ा हमला बोला है। महाबैठक में शामिल होने पटना पहुंचे उद्धव ठाकरे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि आज बालासाहेब ठाकरे के बेटे ने उनकी ही दुकान बंद कर डाली। वहीं नड्डा ने पार्टी में शामिल हो हो रहे कांग्रेस, जदयू और आरजेडी समेत अन्य दलों के नेताओं को भी निशाने पर लिया।


~HT.95~