ISRO News : ISRO के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, आज ही के दिन यानि 22 जून 2016 को ISRO ने एक साथ 20 नैनो सैटेलाइट किए थे लॉन्च, कार्टोसैट के साथ कई देशों के सैटेलाइट लॉन्च करके भारत ने इतिहास रचा था. बता दें कि, America और Russia के बाद भारत ऐसा करने वाला तीसरा देश बना.