¡Sorpréndeme!

प्लेन को प्रणाम कर सवार हुए बुजुर्ग तीर्थयात्री, सागर से पहला जत्था मथुरा-वृंदावन रवाना

2023-06-22 74 Dailymotion

Teerth Darshan Yojana: सागर के 32 बुजुर्ग तीर्थयात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत गुरुवार सुबह ये सभी BHopal हवाई अड्ढे से स्पेशल प्लेन से मथुरा-वृंदावन के लिए रवाना हुए हैं। बता दें कि सभी 32 बुजुर्ग पहली दफा प्लेन में सफर कर रहे हैं। सागर के ये बुजुर्ग बीती शाम सागर से स्पेशल बस से भोपाल के लिए रवाना हुए थे, यहां होटल में रात्रि विश्राम के बाद सुबह प्लेन से आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए हैं।


~HT.95~