Yoga Day : UN मुख्यालय के योगा लॉन में पहुंचे PM मोदी, सबसे पहले PM ने UN मुख्यालय में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण. बता दें कि, UN मुख्यालय में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को पहली बार लीड करेंगे PM मोदी, UN मुख्यालय में हो रहे इस योग कार्यक्रम में 180 देशों के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल