मृत मछलियों का मामला
अलवर. अकबरपुर कस्बे के समीप नटनी का बारा स्थित रूपारेल नदी के पानी में वन कर्मचारी सैकड़ों की तादाद में काल का ग्रास बनी मछलियों को बाहर निकाल कर सफाई शुरू कर दी है। मृत मछलियों के कारण पानी में बदबू आने लग गई थी और वातावरण भी दूषित हो रहा था।जिसे द