¡Sorpréndeme!

video: 11 साल की उम्र बाल विवाह, परीक्षा से पहले पिता बना, अब डॉक्टर बनेगा रामलाल

2023-06-17 10 Dailymotion

11 वर्ष की अबोध उम्र में ही रामलाल का बाल विवाह हो गया। तब वह कक्षा 6 में ही था। बाल विवाह के बाद भी उसने पढ़ना नहीं छोड़ा। समाज की पिछड़ी सोच के चलते पढ़ाई करना भी आसान नहीं था। पिता नहीं चाहते थे कि 10वीं के बाद बेटा पढ़ाई करे, लेकिन बेटे की जिद थी कि आगे पढ़ाई करनी है। लोगों के बहका