नर्मदापुरम. परमहंस घाट पर नर्मदा किनारे टूट रही पिंचिग की मरम्मत शुरू कर दी गई है। यह बढ़ पत्थरों को जमाने के लिए मिट्टी का समतलीकरण शुरू कर दिया गया है। परमहंस घाट से विवेकानंद घाट के बीच पिचिंग कई जगह से क्षतग्रिसत हो गई है।