¡Sorpréndeme!

दिनभर मशक्कत के बंद हुआ लीकेज

2023-06-15 7 Dailymotion

नर्मदापुरम. मुख्य डाकघर से सेंट्रल जेल की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे भूमिगत पेयजल सप्लाई लाइन के फूटने से पानी बर्बाद हो रहा था। गुरूवार को नगर पालिका के अमले ने सड़क की खूदाई कर लीकेज को ठीक किया। इस दौरान बैरिकेट्स लगाकार यातायात को सचेत किया गया।