राजस्थान पत्रिका : खबर का असर आनासागर पुरानी चौपाटी के पास बने फ्लोटिंग (हैंगिंग) ब्रिज को बुधवार को हटा दिया गया। नगर निगम की टीम ने क्रेन की मदद से पानी में जंग खाकर गल चुके फ्लोटिंग ब्रिज को बाहर निकाला।