नर्मदापुरम. मप्र ब्लड हेल्पलाइन के सदस्य शुभम केवट ने भी रक्तदान किया। शुभम हेल्पलाइन के गजेन्द्र चौहान के साथ शिविर में पहुंचे थे। रक्तदान करने के बाद शिवम ने बताया कि इससे शरीर पर कोई फर्क नहीें पड़ता है।