¡Sorpréndeme!

Lakh Take Ki Baat : Maharashtra में विज्ञापन के कारण शिंदे Vs फड़णवीस!

2023-06-14 46 Dailymotion

Lakh Take Ki Baat : Maharashtra में विज्ञापन के कारण शिंदे Vs फड़णवीस, दरअसल, Maharashtra एक विज्ञापन ने शिंदे सरकार को खतरे में डाल दिया है, इस विज्ञापन को शिंदे सरकार ने ही छपवाया है जिसमें एक तरफ CM एकनाथ शिंदे है और दुसरी तरफ PM नरेंद्र मोदी, लेकिन इस विज्ञापन में देवेंद्र फड़णवीस कही नजर नहीं आ रहे है, जिसे लेकर Maharashtra के सरकार में ऑल इज नॉट वेल की बातें आ रही है.