अलवर के सरिस्का अभयारण्य में जंगल का राजा टाइगर एसटी -15 गर्मी में पस्त नज़र आया और गर्मी से राहत के लिए पानी में बैठा नज़र आया। जंगल सफारी के लिये सुबह की पारी में पहुंचे पर्यटकों को पानी में आराम करते हुए टाइगर की साईटिंग हुई।