¡Sorpréndeme!

Lal Bahadur Shastri : 9 जून को लाल बहादूर शास्त्री ने देश दूसरे PM के रूप में ली थी शपथ

2023-06-09 25 Dailymotion

Lal Bahadur Shastri : 9 जून 1964 को लाल बहादूर शास्त्री ने देश दूसरे PM के रूप में ली थी शपथ, शास्त्री जी अपने सादगी के लिए जाने जाते थे, उनके PM का कार्यकाल ज्यादा लंबा नहीं था लेकिन उन्होंने अपने इस कार्यकाल में युद्ध में Pakistan को हराने की रणनीति बनाई और साथ ही देश में सुखे से निपटने के लिए जय जवान जय किसान का नारा लगाया.