¡Sorpréndeme!

आम उत्सव में ढाई किलो का मैंगो नूरजहा,कीमत 1500 रुपए,आम्रपाली मल्लिका और सुंदरराजा लोगों को लुभा रहे

2023-06-09 5 Dailymotion

राजधानी में नाबार्ड की तरफ से मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नूरजहां से लेकर सुंदर राजा तक आम की कई वैरायटी देखने को मिल रही है।
Bhopal News: मध्यप्रदेश में सलाम की बहार है। वैसे तो आम की कई वैरायटी लोगों ने देखी हैं, लेकिन भोपाल के विट्ठल मार्केट में इन दिनों एक खास आम चर्चा में बना हुआ है। दरअसल आम का बजन ढाई किलो है। जिसका स्वाद लेने के लिए आपको 1500 रुपए खर्च करने होंगे। इस आम का नाम है नूरजहां। बताया जा रहा है कि ये आम अलीराजपुर के काठीवाड़ा का है। एमपी में इस आम के केवल 3 पेड़ हैं, वो भी सिर्फ अलीराजपुर में है।


~HT.95~