RBI Monetary Policy के ऐलानों के साथ शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) ने लोगों को ₹2000 के नोट डिपॉजिट या एक्सचेंज कराने को लेकर जल्दबाजी न करने की सलाह भी दी है. RBI गवर्नर ने ₹1000 के नए नोट लाने या ₹500 के नोट बंद होने की अटकलों पर भी रुख साफ किया है.