धरने पर बैठी महिला पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुलाकात की. मुलाकात ठाकुर के घर पर 6 घंटे तक चली. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि 15 जून तक महिला पहलवान कोई धरना नहीं देंगे साथ ही 30 जून तक कुश्ती संघ का चुनाव भी करा लिया जाएगा. साथ ही 15 जून तक पुलिस अपनी रिपोर्ट पुरी करेगी.