बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के तहत 2300 एमएम व्यास की बीसलपुर जयपुर एम. एस. ट्रांसमिशन लाइन में प्लांट से 26 किमी दूर राईजिंग मैन पर स्क्रॉर वॉल्व में आए लीकेज के बीच मंगलवार को 11 घण्टे शटडाउन लिया गया।