¡Sorpréndeme!

फिर अंधड़ बरपा सकता है कहर, जयपुर जिले में धूल भरी आंधी शुरू

2023-06-06 12 Dailymotion

जयपुर. जिल के ग्रामीण अंचल में मंगलवार दोपहर बाद फिर से तेज अंधड़ (Dust storm) का दौर शुरू हो गया है। दूदू, जोबनेर व कालवाड़ इलाके में तेज आंधी चलने से घरों में धूल की चादर सी बिछ गई है। आशंका है कि इसी रफ्तार से हवाएं चली तो फिर से अंधड़ कहर बरपा सकता है।