¡Sorpréndeme!

VIDEO: जंगली हाथी एरीकोम्बन के पकड़े जाने के बाद हटाई गई धारा 144, लोगों ने ली राहत की सांस

2023-06-05 29 Dailymotion

चेन्नई/ तेनी.

तमिलनाडु के वन विभाग ने सोमवार अलसुबह तेनी जिले के उसीलामपट्टी शहर के पास हाथी एरीकोम्बन को पकड़ लिया। जंगली हाथी एरीकोम्बन को पकडऩे के बाद तेनी जिला प्रशासन ने कुंबुम और आसपास के इलाकों से लगाई गई धारा 144 हटा ली है। 27 मई को कुंबुम शहर और बाहरी इलाके में ध