¡Sorpréndeme!

LAKH TAKE KI BAAT : आमने-सामने आए अमेरिका और चीन के जहाज

2023-06-04 149 Dailymotion

चीन ताइवान सीमा पर लगातार तनातनी बनी हुई है. ताइवान स्ट्रेट में चीन लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. इसी बीच चीनी युद्धपोत ने अमेरिकी डिस्ट्रॉयर का रास्ता रोक दिया. जिससे अमेरिका और चीन के जहाज आमने-सामने आए गए. बताया जा रहा है कि चीन की इस हरकत से टकराव बढ़ सकता है.