¡Sorpréndeme!

शहर में अभियंताओं की चल रही डवलपमेंट एक्सप्रेस....फुटपाथ देख रहे न डिवाइडर

2023-06-04 9 Dailymotion

राजधानी जयपुर में सडक़ बनाने का जिम्मा जेडीए, सार्वजनिक निर्माण विभाग और नगर निगम के पास है। इन महकमों के जिम्मेदार अभियंता डवलपमेंट एक्सप्रेस दौड़ा रहे हैं। सडक़ पर परत के ऊपर परत चढ़ाई जा रही है। इसमें फुटपाथ से लेकर डिवाइडर तक गायब हो गए हैं।