¡Sorpréndeme!

Odisha Train Accident : Odisha ट्रेन हादसे में 56 घायल लोगों की हालत गंभीर

2023-06-03 21 Dailymotion

Odisha Train Accident : Odisha ट्रेन हादसे में 56 घायल लोगों की हालत गंभीर है, 900 घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है, बता दें कि, दशक के सबसे बड़े ट्रेन हादसे में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और करीब 900 लोग घायल हुए है. इस घटना को लेकर कई थ्योरी सामने आयी है जिनमे घटना के कारणों को बताने की कोशिश की गई है