¡Sorpréndeme!

लीकेज से बैठ गई सडक़ जब सडक़ धंसी तब निगम को आई याद

2023-06-03 1 Dailymotion

कर्बला चौराहे पर सीवर लाइन में लीकेज होने से सडक़ धंस गई। करीब तीन दिन पहले सडक़ में गड्ढा हुआ, लेकिन उस समय जोन एक्सईएन महेंद्र सिंह ने ध्यान नहीं दिया। गड्ढा बड़ा होने के बाद उन्होंने सीवर लाइन की मरम्मत कर पाई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई गाड़ी नहीं फंसी।