¡Sorpréndeme!

गुरूवार को देर से हुई थी बोली, शुक्रवार रही किसानों की भीड़

2023-06-03 1 Dailymotion

इंदरगढ़। शुक्रवार को कृषि उपज मंडी इंंदरगढ़ में किसानों की काफी चहल - पहल रही। गुरूवार को भुगतान को लेकर व्यापारियों एवं किसानों के बीच तनातनी होने के कारण देर से डाक बोली हो पाई थी। लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही किसान ट्रैक्टर - ट्रॉलियों से अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचे।