¡Sorpréndeme!

RASHTRAMEV JAYATE : सिंगापुर में जुटे 12 हजार हिंदू श्रद्धालु, भगवान मुरगन की यात्रा में जुटे लोग

2023-06-02 20 Dailymotion

 सिंगापुर में हिंदू आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिला है. भगवान मुरगन की यात्रा में 12 हजार हिंदू श्रद्धालु जुट गए. यह पूरा समारोह सिंगापुर में स्थित श्री थेंदयुथापानी मंदिर में किया जा रहा है. बताया जाता है कि सिंगापुर का पुराना नाम भी हिंदी नाम सिंघपुरा से था जो बाद में परिवर्तित होकर सिंगापुर हो गया.