नर्मदापुरम. शहर को पेयजल सप्लाई करने वाले परमहंस घाट स्थित इंटकबेल में कए और मोटर लगाई जा रही है। नगर पालिका की टीम यहां मोटर लगाने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन कीचड़ के कारण मोटर को लगाने में परेशानी आ रही है।