नर्मदापुरम, सर्किट हॉउस स्थित परमहंस घाट पर टूटी सीढिय़ों का निर्माण शुरू कर दिया गया है। नीचे से उपर तक टूटी सीढिय़ों और फर्श की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा जल संसाधन विभाग यहां टूटी पीचिंग का मरम्मत भी करा रहा है।