मंडला. बांधवगढ़ के बाद कान्हा टाइगर रिजर्व के गौर संजय टाइगर रिजर्व में विचरण करते दिखाई देंगे। जहां गौर का संरक्षण होगा तो वहीं संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटक गौर को देख पाएंगे। कान्हा से 35 गौर भेजने की योजना है।