अमेरिकी कांग्रेस (US congress)और सीनेट (senate) से हरी झंडी मिलने के बाद अब अमेरिकी सरकार के लिए कर्ज की सीमा (debt ceiling) बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है. मतलब ये कि डेट डिफॉल्ट (debt default) का खतरा टल चुका है और दुनिया से भी वित्तीय संकट के काले बदल भी छंट गए हैं.