¡Sorpréndeme!

चौड़ा रास्ता से सटी फिल्म कॉलोनी का मामला: सडक़ बनाई, पानी निकासी भूले

2023-06-01 6 Dailymotion

चौड़ा रास्ता स्थित फिल्म कॉलोनी में पहले तो निगम ने जैसे-तैसे सडक़ बनाई और उसके ऊपर जो मिट्टी डाली गई, उसको निगम उठाना भूल गया। बारिश की वजह से सडक़ पर कीचड़ हो गया और लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।