¡Sorpréndeme!

किशोर सागर में तैरते रेस्टोरेंट की मिलेगी सौगात

2023-05-30 35 Dailymotion

कोटा.कोटावासियों समेत पर्यटक अब कोटा में वाटर स्पोर्ट्स के बाद डबल डेकर बोट में पार्टी का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इसके लिए किशोर सागर तालाब (केएसटी) में डबल डेकर बोट का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। इसके अलावा तालाब में चलाकर इसका परीक्षण भी किया जा रहा है।