चौतरफा तेजी का माहौल देखा गया. बेंचमार्क निफ्टी, 14 दिसंबर 2022 के बाद पहली बार 18,600 के पार खुला. वहीं सेंसेक्स, इंट्रा-डे में 63,000 के पार चला गया. अब सवाल है कि, बाजार को पंख क्यों लगे. तेजी के हाईवे पर, रफ्तार भरने की बड़ी वजह क्या हैं. चलिए, समझने की कोशिश करते हैं.