¡Sorpréndeme!

दो घंटे सूने रहे मकान से दस तोला सोने के जेवर-नकदी चुराई

2023-05-29 553 Dailymotion

अजमेर. अन्दरकोट इलाके में रविवार रात को चोर सिर्फ दो घंटे सूने रहे मकान में भी चोरी की वारदात अंजाम दे गए। पीडि़त परिवार दो घंटे बाद लौटा तो मकान के ताले टूटे मिले। चोर लाखों की कीमत के आभूषण और नकदी चुरा ले गए। दरगाह थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।